Monday, Apr 28 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
देश-विदेश


SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई ने इन पदों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई ने इन पदों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क के 13735 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से ही शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

महत्वपूर्ण तिथियां 

1. 17 दिसंबर 2024: आवेदन शुरू होने की तारीख

2. 7 जनवरी 2025: आवेदन की अंतिम तारीख

3. प्रारंभिक परीक्षा संभवत फरवरी 2025 में हो सकती है.

4. मुख्य परीक्षा संभवत मार्च या अप्रैल 2025 में हो सकती है.

 

शैक्षणिक योग्यता

SBI के इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) या केंद्र सरकार (Central government) द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है. 

 

उम्र सीमा (Age Limit) 

अभ्यर्थी की उम्र 1 अप्रैल 2024 को 20 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) 

ये परीक्षा दो चरण में होंगे. जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य शामिल हैं. वहीं इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा (Local Language Test) भी इसमें शामिल है. 

 

आवेदन शुल्क (Application Fee) 

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

 


 

अधिक खबरें
अगर चाहते हैं रात में गहरी और सुकून भरी नींद,  तुरंत अपनाए ये तरीका
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 6:31 PM

रात की अच्छी नींद आपकी सेहत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि सही आहार और नियमित व्यायाम. यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती, या आप गहरी नींद में नहीं जा पाते, तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य, मूड, दिल की सेहत, इम्यून सिस्टम और सोचने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. साथ ही, नींद की कमी मोटापा और डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकती है. इसलिए, रात को अच्छी नींद लेना आपकी सेहत को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है.

विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजित डोभाल BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 5:36 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. विदेश मंत्री और NSA की गैर मौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि ये फैसला सुरक्षा के नजरिए से लिया गया है. बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्शन में आई सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके ठिकानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है.

क्या रात में आपको भी होती है गहरी नींद लेने से परेशानी? ये है वजह..
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 3:43 PM

रात की नींद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है, खराब नींद का अर्थ इससे है कि रात में आपकी बार बार नींद खुल जाती है, गहरी नींद का न आना. 7 घंटे से कम का नींद लेना. इससे मूड हृदय, इम्युनिटी जैसी कई समस्या उत्पन्न कर सकती है. इससे मोटापा व डायबिटीज जैसी भी समस्या भी हो सकती है.

मन की बात में पीएम मोदी ने चंपारण सत्याग्रह को बताया एतिहासिक, पहलगाम की भी चर्चा की
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 1:08 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अज अपने मन की बात में पहलगाम के आतंकी हमले से लेकर 1957 के चंपारण सत्याग्रह तक का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अप्रैल महीने में किए गए इस सत्याग्रह का एक अलग महत्व है

पैरों तले पाकिस्तानी झंडे रौंदे जाने से भड़की महिला, बजरंग दल कार्यक्रताओं को कहा भला बुरा
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 12:23 PM

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कर्नाटक में पाकिस्तान के झंडे जमीन पर बिछाए गए थे