न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आईआईटी दिल्ली में छात्रों के सुसाइड मामले में एससी ने बड़ा एक्शन ले लिया है. इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और एससी/एसटी समुदाय के दो स्टूडेंट की आत्महत्या की जांचकरने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने साफ कहा है कि छात्र की सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी एडुकेशन इंस्टिट्यूट के प्रसाशन के उपर है. पीठ ने ये भी कहा कि "कैम्पस में आत्महत्या जैसी किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में उचित अधिकारियों के पास तुरंत एफआईआर दर्ज कराना उनका कर्तव्य है. यह केवल कानूनी दायित्व ही नही बल्कि जवाबदेही की नैतिकता भी है.
एससी ने छात्रों के मानसिक स्थिति को ठीक रखने के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं के उपर आत्महत्या रोकने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने को लेकर निर्देशित किया है.
कोर्ट का ये निर्णय दो छात्रों के आत्महत्या के बाद उनके माता पिता के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर आया था.