झारखंड » दुमकाPosted at: जनवरी 04, 2025 चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर कर रहा था इस्तेमाल, धराया आरोपी
न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने खुर्शीद अंसारी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. खुर्शीद अंसारी सोनाढाब गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है, जिसका नंबर प्लेट बदलकर दूसरा नंबर लगा दिया गया था. इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना के एसआई आनंद हेम्ब्रम के बयान पर आरोपो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. उसे जेल भेज दिया गया.जिसका कांड संख्या 1/25 है और उसमें भारतीय संविधान की धारा 338, 336 (3), 340 (2) और 317 (5) अंकित किया गया है.