न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां स्कूलों को बच्चों के भविष्य की नींव माना जाता है, वहीं मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया हैं. यहां एक सरकारी शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को 'मधुशाला' में तब्दील कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देख जा सकता है कि शिक्षक खुद बच्चों को शराब परोस रहा है और वह भी स्कूल में.
यह घटना बड़वारा ब्लॉक के खिरहनी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की हैं. वीडियो में आरोपी शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह 6-7 मासूम बच्चों के सामने बैठकर शराब के गिलास भरते दिख रहा हैं. वह बच्चों को न केवल शराब देता है बल्कि एक बच्चे को यह भी कहता है "पहले पानी मिला लेना".
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने इस करतूत को लेकर जमकर नाराजगी जताई और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जैसे ही मामला समाने आया, जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओपी सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और साथ ही शिक्षक पर MP सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई.
देखें Viral Video: