न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेप मामले का सिलसिला मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसे में एक और मामला सामने आया है जहां 68 साल के बुजुर्ग ने एक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में Khadakvasla में एक 10 साल की छात्रा स्कूल जा रही थी. उसे स्कूल जाता हुआ देख 68 साल के बुजुर्ग ने उसे रोक लिया. बुजुर्ग ने कहा कि वह उसे घर ले जाकर खाना और कुछ अच्छी चीजें खिलाएगा जिसे सुन बच्ची उसके घर पहुंच गई. बच्ची जब बुजुर्ग के घर पहुंची तो आरोपी ने रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. उस वक्त उस बच्ची को कुछ भी समझ नहीं आया.
अगले दिन जब स्कूल में Good Touch और Bad Touch के बारे में एक कैंप लगाया गया, जिसमें बच्चों को गुड टच और बैड टच के अंतर को समझाया जा रहा था. जब बच्ची को यह एहसास हुआ कि 68 साल के बुजुर्ग ने उसके साथ कुछ गलत किया है तब इसकी जानकारी उसने अपने टीचर को दी. जिसे सुन वह हैरान रह गई.
पुलिस में शिकायत दर्ज
जब इस बारे में छात्रा ने अपने टीचर को बताया तो टीचर ने प्रिंसिपल को इस घटना की जानकारी दी. बच्ची के Parents को स्कूल में बुला, इस मामले की सूचना दी. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस स्टेशन में बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
मानसिक रूप से बीमार है बुजुर्ग
पुलिस ने बताया है कि स्थानीय लोगों से बुजुर्ग के बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है और साथ ही यह भी पता चला की आरोपी ने इसे पहले भी कई महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं.