झारखंड » सिमडेगाPosted at: मई 28, 2024 गड़बड़ी की गुप्त सूचना पर एसडीओ और एसडीपीओ ने देर रात किया बांसजोर इंटरस्टेट सीमा का निरीक्षण
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा ओडिशा बांसजोर इंटर स्टेट सीमा पर कुछ गड़बड़ी होने की गुप्त सूचना सिमडेगा एसडीपीओ पवन कुमार को मिली. इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ और एसडीओ सुमंत तिर्की देर रात बांसजोर इंटर स्टेट सीमा पर पहुंचे. वहां उन्होंने सीमा पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां प्रतिनियुक्ति कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. करीब 3 घंटे तक दोनों अधिकारी चेक पोस्ट के पास मौजूद रहे और उन्होंने मिली सूचना की सत्यता पूर्णता जांच की.