न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति कि समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान अप्रैल माह में हुए सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई.अप्रैल माह में कुल -08 सड़क दुर्घटना हुई है. इसके पश्चात् पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाकर सघन रूप से हेलमेट जांच अभियान चलने का निर्देश दिया गया.राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता बैठक में अनुपस्थित रहे, उपायुक्त महोदय राष्ट्रीय उच्च पथ कार्यपालक अभियंता को सो कोच करते हुए उपायुक्त गुमला को पत्र भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई करने तथा वेतन स्थगित करने की बात कहीं.
उपायुक्त ने एनएच पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में दुर्घटना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.उन्होंने क्रास बैरियर ठीक करने, दिशा सूचक लागने एवं सड़क किनारे के पेड़ पर रिफ्लेक्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया.साथ ही NH के किनारे सूखे पेड़, एवं दुर्घटना संभावित पेड़ की कटाई कराने का निर्देश दिया गया.उपायुक्त द्वारा थानावार जिले में दुर्घटना संबंधी ब्लैक स्पॉट चयन कर दुर्घटना को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जाएगी जिस पर विस्तृत चर्चा की गई.कई दुर्घटना संभावित स्थानों पर डंबल स्टिक लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने, दिशा सूचक लागने सहित अन्य सुझाव दिए गए.
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 15 दिन का लगातार वाहन जांच एवं हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी कर्मी एवं पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं तो उसके विरुद्ध दो गुना फाइन वसूली करने तथा वाहन जप्त कर लेने का निर्देश दिए.साथ ही नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान का जिस पेट्रोल पंप द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है उसका सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग कर लाइसेंस रिन्यूअल ना करने की बात कहीं. इसके अलावा हिट एंड रन से संबंधित मामलों की समीक्षा कर लंबित मामलों को ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में थाना दिवस आयोजन की भी समीक्षा की गई.जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा नई पहल करते हुए सभी अंचल एवं थाना क्षेत्र में भूमि विवाद संबंधी मामलों का निष्पादन के लिए संबंधित थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें भूमि सीमांकन विवाद, उत्तराधिकारी दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, पंजी टू सुधार सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने थानावार निष्पादन मामलों की जानकारी.जिसमें बताया गया कि थानावार कुल -79 दिवस का आयोजन किया गया.जिसमें कुल -116 आवेदन प्राप्त हुए.सभी मामलों में से 79 का निष्पादन किया गया है वहीं 37 लंबित है.पुलिस अधीक्षक ने भूमि विवाद संबंधी अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन अंचल एवं थाना स्तर पर करने का निर्देश दिया.उन्होंने इस हेतु पंचायत एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कहीं.
इसके अलावा बैठक में नारकोटिक्स की भी समीक्षा की गई.उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में कोपटा लागू किया गया है.जिसके तहत सभी स्कूलों आस-पास 200 मीटर की परिधि पर गुटका एवं तंबाकू का बिक्री आदि हो रही है तो इसकी जांच कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी दवाई दुकानों का भी आवश्यक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.अगर दुकानों में नशीली पदार्थ एवं दावों की बिक्री हो रही है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें.जिले में ब्राउन शुगर की भी सप्लाई हो रही है इस पर भी विशेष निगरानी रखने की बात कहीं.
बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, डीएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण सहित सभी अंचलाधिकारी एवं संसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा उपस्थित थे.