Sunday, Dec 22 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
  • ठेकेदार अरुण साव पर धमकी और अभद्र भाषा के आरोप, कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
झारखंड


एसडीओ, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिटी को दिया निर्देश
एसडीओ, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: बरही प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन हो रहा है, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा की. बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू, नवपदस्थापित एसडीपीओ अजीत कुमार विमल व इंस्पेक्टर आभास कुमार ने बरही के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा समितियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ताकि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो.




प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण 

एसडीओ और एसडीपीओ ने बरही के प्रमुख पूजा पंडालों का दौरा किया, जिनमें धनबाद रोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गया रोड दुर्गा पूजा समिति, पटना रोड दुर्गा पूजा समिति, अफीम कोठी दुर्गा पूजा समिति, करियातपुर, बरसोत और चतरो के पूजा पंडाल शामिल हैं. इन पंडालों में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. एसडीओ जोहन टुडू ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूजा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिले और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. इसके साथ ही उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देशित किया कि वे पूजा पंडालों के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखें, और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.

 

नवपदस्थापित एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने पूजा आयोजकों को भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष उपाय अपनाने की सलाह दी और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पंडालों के आसपास यातायात प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो और इसके लिए सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम किया जा रहा हैं. उन्होंने पूजा समितियों से आग्रह किया कि वह अग्निशमन और प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं के लिए जरूरी इंतजाम रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके. इसके अलावा सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया, जिससे सुरक्षा में और इजाफा हो सके.

 


 

स्थानीय पुलिस की तैनाती और विशेष गश्त 

बरही इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और पूजा के दौरान विशेष गश्त की जाएगी. साथ ही ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा पंडालों तक पहुंच सकें और उनके आने-जाने में कोई बाधा न हो.

 

जनता से सहयोग की अपील 

अधिकारियों ने पूजा समितियों और आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बरही में धूमधाम से मनाई जा रही है और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि यह उत्सव पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे. अंत में एसडीओ जोहन टुडू ने कहा कि हम सभी पूजा समितियों और स्थानीय निवासियों से अनुरोध करते है कि वे पुलिस प्रशासन का साथ दें और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न करने में मदद करें. हम सभी की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

 

मौके पर छोटन ठाकुर, उदय केशरी, दिनेश साव, तापेश्वर साव, अमित सोनी, मो आशिफ, प्रो. बद्री साव, बिनोद केशरी, शिवा निषाद, संतोष प्रजापति समेत सभी पूजा कमिटी के पदाधिकारी मौजूद थे.

 

 

 
अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे खाते में खटाखट पैसे
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:00 AM

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.

बाबूलाल मरांडी ने किया कई गांवों का दौरा, डेंगू से हुई पदाधिकारी की मौत पर परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:40 PM

पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में वे पिहरा के प्रशासनिक पदाधिकारी की बीते दिनों रांची में डेंगू से हुई मौत के बाद उनके घर पिहरा पहुंचे व परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

तेज रफ्तार का कहर, ठाकुरगांव में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:30 PM

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मन्दना बगीचा के समीप मुख्य मार्ग में शनिवार देर शाम 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में ढड़िया गांव निवासी प्रदीप यादव (24 वर्ष) और पाहनटोली बुढ़मू निवासी मुकेश लोहरा (27 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:21 PM

एडीजे सह सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो नरंजन सिंह की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म सह पोक्सो मामले में सुनवाई करते हुए दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है.

बुंडू: पुलिस ने 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:16 PM

रांची जिला के बुंडू थाना क्षेत्र के हुंमता पंचायत क्षेत्र एवं आसपास के जंगल इलाकों में बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने लगभग 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया.