न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज,मंगलवार (15 अप्रैल) को जेएमएम का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन दूसरा दिन हैं. यह दो दिवसीय महाधिवेशन रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में बने बाबासाहेब अंबेडकर प्रांगण में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजन किया गया हैं. इसमें झारखंड समेत बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पं. बंगाल जैसे राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
पहले दिन पेश किए गए कई बड़े राजनीतिक प्रस्ताव
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महाधिवेशन के पहले दिन, पार्टी ने राजनीतिक प्रस्ताव के साथ-साथ संविधान संशोधन और संगठनात्मक प्रस्तावों को मंजूरी दी. राजनीतिक प्रस्ताव में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, परिसीमन के खिलाफ प्रस्ताव, सरना धर्म कोड को मान्यता देने, भूमि पुनर्वापसी कानून बनाने, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और पलायन रोकने, जातिगत जनगणना कराने, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रस्ताव, और बौद्धिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए क्षेत्रीय भाषा एवं सांस्कृतिक परिषद के गठन का सुझाव शामिल है. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में जेएमएम पार्टी के संगठन को मजबूत करने और विस्तार के लिए कई प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिन पर विस्तृत चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि पार्टी भविष्य में किस दिशा में कार्य करेगी.
आखिरी दिन लगेगी मुहर
महाधिवेशन के पहले दिन, पार्टी के नेताओं ने अपने विचार भी साझा किए. JMM ने संविधान में संशोधन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष के पद को समाप्त कर दिया है, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभाल रहे थे. अब इस पद को खत्म कर 'संस्थापक संरक्षक' का नया पद बनाया गया है, जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन की नियुक्ति की गई है. इस संशोधन पर महाधिवेशन के दूसरे दिन, 15 अप्रैल 2025 यानी आज अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
बताते चले कि जेएमएम के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में पार्टी के प्रमुख दिशोम गुरु शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन, JMM के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, और राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, शिबू सोरेन ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद, उन्होंने मंच से महाधिवेशन में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.