न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, बीजापुर जिले स्थित तर्रेम थाना इलाके के छुटवाई गांव में नदी के पास से पुलिस ने 1 महिला सहित 7 नक्सलियों को दबोच लिया है. पुलिस के गिरफ्त में आए नक्सलियों में महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और तामो भीमा के नाम भी शामिल है जिनपर पुलिस की तरफ से 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
इधर, नक्सलियों के खिलाफ इस बड़ी सफलता को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और तमो भीमा के साथ 5 अन्य नक्सलियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब स्पेशल टास्क फोर्स, सीआरपीएफ की 153 बटालियन, 21- CoBRA बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. अधिकारी ने बताया कि तमो भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर-9 का सक्रिय सदस्य था जिसपर 2 लाख जबकि उइका मंगारी उर्फ ज्योति पर 1 लाख का इनाम था.
माओवादी हिंसा की कई घटनाओं में दिया है अंजाम
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी 7 नक्सली छुटवाई स्थित सिक्योरिटी कैंप पर जानलेवा हमले और बीजापुर में लंबे वक्त से चल रही माओवादी हिंसा की कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने वालों में शामिल थे. बता दें, इससे पहले अप्रैल महीने में सुरक्षाबल के जवानों ने बस्तर से 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया था.