विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद में उद्यान विभाग के द्वारा सैकड़ों किसानों को उद्यान विकास एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत सब्जी बीज, मिर्च बीज, मसाला बीज आदि का वितरण किया गया. आपको बताते चलें कि मुख्य फसलों में धान, गेहूं व आलू है. किसानों का इन्हीं फसलों पर अधिक जोर रहता है. इसके अलावा, सब्जियां भी उगाई जाती हैं. जिला उद्यान विभाग को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत हर वर्ष फल, सब्जी एवं पुष्प उत्पादन के लक्ष्य मिलते हैं. इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा किसानों को प्रेरित किया जाता है. पंजीकृत किसान को योजना का लाभ दिया जाता है. उद्यान विभाग के निगरानी में फसलें लगाई जाती हैं. फसलों की सिंचाई, खाद एवं कीटनाशक का उपयोग आदि की जानकारी समय-समय पर उद्यान विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों को दी जाती है.
मौके पर उद्यान मित्र सह व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा, सहायक तकनीकी प्रबंधक जयगोविंद यादव, उद्यान विभाग के कर्मचारी राजा व विकास जी, किसान मित्र सुजीत मेहता, कन्हाई राम आदि का नाम उल्लेखनीय है.