न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्याशी 25 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करेंगे. बोरियो विधानसभा के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. बड़कागांव प्रत्याशी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगी.
बोकारो प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल होंगे. सिंदरी, धनबाद, सरायकेला और खरसावां विधानसभा के प्रत्याशी के नामांकन में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे.