न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातू थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है. शनिवार की सुबह तीन बजे नकाबपोश अपराधियों ने सिमलिया हाजी चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. गैस कटर की मदद से 6.72 लाख की चोरी कर रफू-चक्कर हो गये. अपराधकर्मी दो कार में सवार होकर आये थे. इसमें एक स्कार्पियो रेकी कर रहा था. मामले को लेकर पंडरा ओपी के हेहल काजू बागान आनंद नगर में रहने वाले ईपीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी कुमार रितेश की ओर से रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिंगर प्रिंट दस्ते की मदद ली गयी. तकनीकी सेल से घटनास्थल का कॉल डंप भी कराया गया.
गैस कटर का किया इस्तेमाल
मामले को लेकर थानेदार आरएन सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रात के 2.55 बजे एक कार आकर एटीएम के आगे रुकी. उसमें में से चार नकाबपोश नीचे उतरे. हाथ में गैस कटर था. पहले सायरन का कनेक्शन और उसके बाद एटीएम काट रुपये की चोरी कर ली. इसमें उन्हें सिर्फ 9 मिनट का समय लगा. सायरन के कटते ही गुड़गांव स्थित हेडक्वार्टर को इसका संकेत मिला. वहां से कुमार रितेश को इसकी टेलीफिनिक खबर आयी. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी.