झारखंड » रामगढ़Posted at: दिसम्बर 09, 2024 भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में सुबह से हो रही बारिश के कारण बढ़ी कड़ाके की ठंड
सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने झारखंड के कई जिलों में कड़ाके की ठंडक बढ़ा दी हैं. भुरकुंडा कोयलांचल में सुबह से हो रही है झामा-झाम बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी हैं. जिसके कारण घरों में लोग दुबके के नजर आए. चौक चौराहा और होटल में लोग ठंड से बचने के लिए चाय के चुस्की के साथ अलाव जलाकर तापते नजर आ रहे हैं.
वहीं बे मौसम बारिश के कारण किसानों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें अपने फसल और सब्जी के बर्बाद होने की चिंता सताने लगी हैं. बेमौसम बारिश होने से किसान सब्जी के पौधों और फसलों के नुकसान होने की संभावना से काफी परेशान हैं. अचानक हुई बारिश से खलिहानों में रखे धान के भींगने से नुकसान होने से बचाने को लेकर किसान सुबह से ही जुगाड़ में लगे हुए हैं.