न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ग्लोबल टेक इंडस्ट्री के दिग्गज सह Rippling के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर अब एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उनकी पत्नी ने तलाक के अर्जी पर एक गंभीर आरोप लगाया है, जिसमें से शादी के बाहर शारीरिक संबंध, वेश्यावृत्ति और 'ओपन मैरिज' जैसे कई तरह के दबाव शामिल हैं. दिव्या का कहना है कि शादी के कुछ दिन के बाद जब वो गर्भवती थी फिर भी शारीरिक संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाता था.
बकौल दिव्या ने साफ-साफ कहा कि प्रसन्ना कहते थे कि उनके लिए सबसे जरूरी है सेक्स, चाहे अगले को कितना भी दर्द क्यों न हो. अगर नहीं मानी तो बाहर जाकर करुंगा जरुरतें पूरी. फोन पर गंदी तस्वीर दिखा कर देता था धमकी.
दिव्या का आरोप?
San Francisco Standard को इंटरव्यू देते हुए दिव्या ने कहा कि प्रसन्ना कई बार दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बना चुकी है. प्रसन्ना ने ओपन मैरिज की बात कही औऱ जब दिव्या ने मना किया तो रिश्ते में दूरी बढती गई. आरोप ये भी हैं कि प्रसन्ना ने वैश्याओं के साथ भी संबध बनाए हैं. प्रसन्ना ने इस आरोप को फिलहाल खारिज कर दिया है. दिव्या ने बताया कि पति शारीरिक संबंध बनाने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेने को कहता था. नहीं लने पर बाहर किसी दूसरे के साथ संबंध बनाने की धमकी दे देता था.
बता दे कि इस समय जोड़ा अपने 9 साल के एक बेटे की कस्टड़ी को लेकर कानूनी रुप से लड़ाई लड़ रहा है. दोनों पक्षों के तरफ से कोर्ट में कई सबूत पेश किए जा चुके हैं, दोनों के बीच मामला काफी बढ़ चुका है. बताते चलें कि Rippling अमेरिका का टॉप स्तर की कंपनी है और इसके को फाउंडर को इस तरह से वायरल होना सोशल मीडिया में हलचल मचा चुका है.