Friday, Dec 27 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोम! जबरदस्त ठंड के दिख रहे आसार, IMD ने जारी किया नया अलर्ट
झारखंड


पलामू बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण, सुपरिटेंडेंट और महिला काउंसलर हिरासत में

पलामू बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण, सुपरिटेंडेंट और महिला काउंसलर हिरासत में

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पलामू से मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसा मामला सामने आया है. इस बालिका गृह में कुल 28 बच्चियां रह रही थी, जिनमें से दो ने 72 वर्षीय सुपरिटेंडेंट राम प्रसाद गुप्ता पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. मामले में शिकायत के बाद शनिवार को पुलिस की एक टीम ने घंटों तक मामले की गहन जांच की. जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों के आरोपों को सही पाया. 

 

संचालक राम प्रसाद गुप्ता हिरासत में, कई लोगों से पूछताछ

आरोपी सुपरिटेंडेंट और बालिका गृह की एक महिला काउंसलर को हिरासत में लिया गया. एएसपी राकेश सिंह ने पुष्टि की है कि जांच में बच्चियों के यौन शोषण की घटनाएं सही पाई गई हैं और काउंसलर की संलिप्तता भी सामने आई है. वर्तमान में सुपरिटेंडेंट और महिला काउंसलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

बालिका गृह की 28 बच्चियों को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया

शिकायत मिलने के बाद, शनिवार की दोपहर मेदिनीनगर सदर की एसडीएम सुलोचना मीणा ने प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान और सदर अंचल के सीओ अमरदीप कुमार बलहोत्रा के साथ मिलकर बालिका गृह पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में शिकायत को सही मानते हुए बालिका गृह को खाली कराकर सील कर दिया गया. इसके साथ ही, वहां रह रही 28 बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में स्थानांतरित किया गया है.

 

बच्चियों के साथ घर ले जाकर किया था यौन शोषण

बता दें कि शुक्रवार को मानवाधिकार संगठन की एक टीम, संध्या सिंह के नेतृत्व में, बालिका गृह की स्थिति का निरीक्षण करने गई थी. इस दौरान बच्चियों ने यौन शोषण की बात बताई. बच्चियों ने बताई कि आरोपी राम प्रसाद गुप्ता का निवास बालिका गृह के निकट बैंक कॉलोनी में स्थित है. एक बच्ची ने बताया कि दीपावली से छठ के बीच, राम प्रसाद ने उसे दो बार अपने घर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, दूसरी बच्ची ने भी बताया कि सुपरिटेंडेंट ने उसके साथ गलत व्यवहार करने का प्रयास किया था.

 

बालिका गृह से बाहर निकलने के लिए अधिकारियों को खुश करने की शर्त

बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण की घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया. पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि उन्हें बालिका गृह से बाहर जाने के लिए अधिकारियों को संतुष्ट करने की शर्त का सामना करना पड़ा. जांच में यह भी सामने आया है कि बालिका गृह की एक महिला कर्मचारी ने लड़कियों की कुछ तस्वीरें ली और उन्हें किसी को भेजे भी है.

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश हुआ बंद.. आज से आसमान रहेगा साफ, IMD ने जारी की नई चेतावनी
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 6:57 AM

झारखंड में सर्दी का असर बढ़ने वाला है और इस बार तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकता हैं. पिछले 24 घंटे से राज्य के कई हिस्सों में भीषण कोहरे और घने धुंध का सामना करना पड़ा लेकिन अब मौसम में बदलाव आ रहा हैं. IMD के अनुसार, आज से झारखंड के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की धूप से ठंड में कुछ राहत मिलेगी.

मंईयां सम्मान योजना: खटाखट पहुंच रहे है महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, लाभुकों के खिल उठे चेहरे
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 10:02 PM

मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपए आने लगे है. आज से हर महीने सम्मान के तौर पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरू हो गए है.

झारखंड सरकार ने इन मंत्रियों के सरकारी कोटे के आप्त सचिवों को किया नियुक्त
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 9:47 PM

झारखंड सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी कोटा के तहत विभिन्न विभागों में आप्त सचिवों की नियुक्ति की है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

धनबाद में धड़ल्ले से जारी है कोयले का अवैध कारोबार, कोल माफिया जमकर लूट रहे कोयला
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 8:22 PM

कोयलांचल धनबाद में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. BCCL के बंद खदान और आउटसोर्सिंग एरिया में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. बेखौफ कोल माफिया कोयले के अवैध कारोबार में जुटे हैं.यहां कोल माफिया जमकर कोयला लूट रहे है. यहां GT रोड के भट्ठों में 30 से 40 ट्रक कोयला खपाया जा रहा है.

टाइगर निकला चोर, विधायक जयराम महतो पर सरकारी काम में बाधा सहित रंगदारी का मामला हुआ दर्ज
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:37 AM

डुमरी विधायक जयराम महतो पर FIR दर्ज हुई है. उनके ऊपर बोकारो के चंद्रपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है.