न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वैलेंटाइन वीक के दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सरकारी अधिकारी को अपनी प्रेम-प्रस्ताव की कीमत चुकानी पड़ी. एक सरकारी कर्मचारी ने 11वीं कक्षा की छात्रा को प्रपोज किया लेकिन जब उसने इंकार किया तो अधिकारी ने न केवल उसे अपमानित किया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. अब इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
क्या हुआ था उस दिन?
अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर खादर गांव के रहने वाले बलविंदर उर्फ मोंटी, को नौनोर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी ऑफिसर के तौर पर काम करता था, उसे एक 11वीं कक्षा की छात्रा से प्यार हो गया था और फिर प्रपोज डे के दिन उसने छात्रा से अपने दिल की बात कह दी लेकिन लड़की ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो युवक ने अपना आपा खो दिया और लड़की के साथ सड़क पर बदतमीजी की. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
घटना के दौरान लड़की के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने इस हरकत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उस वीडियो में ऑफिसर ने लड़की को मिठाई खिलाने का प्रयास किया और गुस्से में आकर लड़की को डिब्बा दे मारा. इस घटना की शिकायत गजरौला थाना में की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे रिमांड पर भेज दिया गया. इस मामले की जांच अभी जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हैं.