न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के जैप 1 में शारदीय नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होने जा रही हैं. यहां की पूजा की खासियत यह है कि नेपाली परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती. इसके बजाय कलश में ही मां के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं. यह परंपरा 1880 से चली आ रही है और तब से यहां इसी विधि से नवरात्र मनाया जाता हैं.
पूजा के दौरान जैप 1 के जवान और उनके परिवार के सदस्य भी सम्मिलित होंगे. सुरक्षा बलों की विशेष भूमिका यहां देखी जाती है, जहां मां को बंदूक से सलामी दी जाती है, जो इस आयोजन को और भी विशेष बनाती हैं. तैयारी जोरों पर है और कल से नवरात्र का पवित्र आयोजन प्रारंभ हो जाएगा.