न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा ( Sharda Sinha) के निधन के बाद पूरा देश में शोक की लहर है. बता दें कि आज शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा. जिसके बाद 7 नवंबर यानि कल गायिका का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने सोशल मीडिया (Social media) पर उनके अंतिम संस्कार की जानकारी दी है. साथ ही अंशुमन ने बताया कि जहां उनके पिता ब्रज किशोर का अंतिम संस्कार हुआ था वहीं उनकी मां का भी अंतिम संस्कार होगा.
गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा के पति का निधन एक महीने पहले ही हुआ था. पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था और अब शारदा सिन्हा का भी अंतिम संस्कार वहीं पर होगा. वहीं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. उनके पार्थिव शरीर को पटना में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां लोग उन्हें आखिरी विदाई देंगे.
पति के जाने के बाद लगातार बिगड़ रही थी तबीयत
बता दें लोकगायिका शारदा सिन्हा के 2018 में मल्टीपल मायलोमा (Multiple myeloma) होने की खबर सामने आई थी. मल्टीपल मायलोमा एक तरह का ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है. उन्हें 26 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. लेकिन सोमवार की रात को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर रखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, शारदा सिन्हा अपने पति ब्रज किशोर के निधन के बाद से शॉक्ड थीं. उनके पति के जाने के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. शारदा के पति ब्रज किशोर ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.