न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या अपने कभी सुना है कि कोई कर्मचारी सिर्फ 1 मिनट पहले ऑफिस से निकलने पर नौकरी से हाथ धो बैठे? भारत में ऑफिस कल्चर में देर-सबेर के किस्से आपने खूब सुने होंगे. लेकिन चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. चीन में ऐसा वाकया सच में हुआ और अब इस पर कोर्ट ने ऐसा फैसला सुनाया है को दुनियाभर के वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए मिसाल बन सकता हैं.
तीन साल से कर रही थी नौकरी, फिर भी निकाली गई
ग्वांगझोउ की एक कंपनी में काम करने वाली वांग नाम की महिला बीते तीन सालों से वहां की भरोसेमंद और परफॉरमेंस में अव्वल कर्मचारी थी. लेकिन कंपनी ने अचानक CCTV फुटेज के आधार पर उन्हें सिर्फ इस वजह से टर्मिनेट कर दिया क्योंकि उन्होंने महज छह बार ऑफिस टाइम से 1 मिनट पहले बाहर निकलने की गलती कर दी.
कोर्ट का सख्त फैसला
महिला में जब कंपनी के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी तो अदालात ने कंपनी को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा: "1 मिनट पहले ऑफिस छोड़ना जल्दी निकालना नहीं माना जा सकता हैं. न तो कंपनी ने सुधार का मौका दिया और न ही कोई लिखित चेतावनी. यह फैसला पूरी तरह से गैरकानूनी हैं. जिसके बाद कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि वांग को उचित मुआवजा दिया जाए. हालांकि कितनी रकम मिलेगी इसका खुलासा नहीं किया गया.
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला?
यह पहला मामला नहीं हैं. नवंबर 2024 में एक कर्मचारी को ऑफिस में झपकी लेने पर टर्मिनेट कर दिया गया था लेकिन कोर्ट ने उसे 41 लाख रूपए का मुआवजा दिलवाया. वहीं मार्च 2025 में बीजिंग की एक लॉ फर्म को ओवरटाइम के चलते कर्मचारियों से माफ़ी मांगनी पड़ी और जुर्माना भरना पड़ा.