देश-विदेशPosted at: जून 18, 2024 Car में बैठ करवा रही थी Video shoot, बैक गियर लगने से खाई में गिरी कार फिर हुआ ये..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां वीडियो बनाने के चक्कर में युवती को हाथ से जान गंवानी पड़ी. युवती कार चलाते हुए अपने दोस्त से वीडियो बनवा रही थी. इसी दौरान उसने गलती से कार का बैक गियर लेकर एक्सेलेटर दबा दिया जिसके वजह से कार बैरियर तोड़ते हुए पीछे खाई में गिर गई औऱ महिला की मौत हो गई. राहत कर्मी को वहां तक पहुंचने में एक घंटा लग गया. जानकारी से पता चला कि युवती सूलीभंजन स्थित दत्त मंदिर में दर्शन के लिए गई थी. वहां की सूंदर वादियों को देख उसकी रील बनाने की इच्छा जगने लगी. श्वेता नाम की महिला ने अपने दोस्त सूरज से वीडियो बनाने को कही. श्वेता जब कार आगे ले रही थी तब सूरज ने वीडियो बनाया फिर जब पीछे करने के लिए रिवर्स गियर लगाया तो कार तेजी से क्रैश बैरियर तोड़ते हुए लगभग 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. काफी उंचाई से कार नीचे गिरने से चकनाचूर हो गई थी. कार के नीचे गिरने के बाद बचावकर्मियों को वहां पहुंचने में 1 घंटा देर हो गई, जिसके वजह से कार के अंदर फंसी युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.