न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांटा लगा गाने से रातों-रात फेमस होने वाली शेफाली जरीवाला, जो आज भी उस गाने के लिए याद की जाती हैं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. शेफाली का नाम बड़े पर्दे पर तो था ही, लेकिन उन्होंने बिग बॉस 13 में भी अपनी उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीता.
शेफाली की पहली शादी
शेफाली ने अपनी पहली शादी 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका. 2009 में उनका तलाक हो गया था और इसके साथ ही शेफाली ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.
दूसरी शादी
इसके बाद शेफाली ने 2015 में एक और शादी की, इस बार उनके जीवनसाथी बने एक्टर पराग त्यागी. उनके प्यार की शुरुआत एक पार्टी से हुई, जहां पहली मुलाकात में तो कुछ खास नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपा.
लिव-इन रिलेशनशिप
शेफाली ने खुलासा किया कि जब उन्हें पराग से प्यार हुआ, तो उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह पहले एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगी. शेफाली का मानना था कि किसी से शादी करने से पहले उसे पूरी तरह से जानना जरूरी है.
परिवार से मिली मंजूरी
शेफाली और पराग दोनों ने अपने-अपने परिवार से रजामंदी ली और फिर शादी से पहले लिव-इन में रहने का फैसला किया. उनका ये कदम एक उदाहरण बन गया कि प्यार और विश्वास के बिना शादी की कोई जरूरत नहीं.