न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लखनऊ के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मामले में उत्तर प्रदेश ATS की टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है. ATS को जांच के दौरान पता चला कि महाराष्ट्र की रहने वाली 12 वर्षीय लड़की ने एक गेमिंग ऐप के द्वारा मिले टास्क को पूरा करने के लिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल स्कूल की ईमेल आईडी पर भेजा था. बता दें कि 9 मई को लखनऊ के बिरला ओपन माइंड पब्लिक स्कूल की एडमिशन ईमेल आईडी पर स्कूल को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया था. ईमेल में लिखा गया था कि एक हफ्ते में एक करोड़ रुपए नहीं देने पर जुलाई में स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. ईमेल मिलने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने मामला दर्ज कराया था. इसके बाद जांच के लिए सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और ATS की एक टीम का गठन किया गया था.
जांच में ATS की टीम को जानकारी मिली कि कुछ बच्चे इंटरनेशनल गेमिंग ऐप 'डिस्कॉर्ड' पर चैट कर रहे थे. चैट के दौरान एक बच्ची ने टास्क पूरा करने के लिए गलती से लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने का मेल भेज दिया. बच्चों ने पुलिस को बताया कि मेल पहले से ड्राफ्ट कर टास्क के तौर पर दिया गया था. टास्क पूरा करने पर बच्ची को पॉइंट्स मिले थे. ATS ने बताया कि बच्ची महाराष्ट्र की रहने वाली है व निर्दोष है. बच्ची की पहचान गुप्त रखी गई है. अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का कानपुर और दिल्ली के स्कूलों में मिली ऐसी ही बम धमकियों से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, यूपी पुलिस और ATS पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.