न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में जूता दुकानदार भूपेश साहू के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में उनका गला रेत दिया गया था. इसके बाद मौके से अपराधी फरार हो गया था. हमले के बाद उसे स्थानीय लोग अस्पताल ले गए. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी सहित पांच से अधिक थाना की पुलिस मौजूद है.
रांची के सिटी एसपी के अनुसार यह घटना आपसी विवाद की वजह से हुई है. अपराधी दूकान के अन्दर चार मिनट तक बैठा रहे उसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. CCTV फूटेज के माध्यम ससे अपराधी की पहचान की जा रही है.