न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम को बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों और उनके कार्य योजना पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को वोटर अवेयरनेस फोरम के अंतर्गत सभी कर्मचारी शत् प्रतिशत मतदान करें इसे सुनिश्चित करेंगे. वोटर अवेयरनेस फोरम का कार्यालय प्रधान द्वारा सभी अपने कर्मचारियों को होने वाली विधानसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारियों को सही जानकारी उपलब्ध कराना एवं मतदान दिवस के 13 नवंबर 2024 को परिवार के साथ वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 13 नवंबर 2024 मतदान तिथि को सभी संस्थाओं में पेड हॉलिडे यानी सवेतन छुट्टियां का प्रावधान है, ताकि समस्त वोटर जन अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उपायुक्त ने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहां कि जिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से बैठक कर दुकानों में कार्य सभी कर्मियों को छुट्टी दे और अपने कर्मी को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
उन्होंने अर्बन अपैथी के तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्र पर जागरूकता अभियान चलाते हुए शत प्रतिशत मतदाताओं का भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं जेएसएलपीएस डीपीएम को समूह से जुड़े शत् प्रतिशत दीदीयों का मतदान करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उपायुक्त महोदय ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के सभी मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.