न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में मनाली ट्रिप पर जाने के लिए पैसों की कमी से परेशान आठ लड़कों ने एक दुकानदार को लूट लिया. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुल्तान पुरी थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें रिमांड होम भेजा जा रहा है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंगोलपुरी और सुल्तान पुरी में की गई कई छापेमारी के दौरान आरोपियों के रूप में विकास (18), हर्ष (18), सौरव उर्फ हगदीपो (18) और हिमेश (19) की पहचान की गई, जबकि दो नाबालिग भी पकड़े गए. आरोपियों ने मनाली जाने के लिए पैसे जुटाने के लिए इस लूट की योजना बनाई थी.
शुक्रवार को एक किराना दुकान के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लड़के दुकान में घुसे और बंदूक की नोक पर कैश लूट लिया. इसके साथ ही उन्होंने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुल्तान पुरी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.