न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के आगरा से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जिसमें एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक महिला ताजमहल देखने आई थी एक युवक ने महिला के सामने अपना पैंट का जिप खोलकर प्रायवेट पार्ट दिखाकर अश्लील इशारा करने लगा. महिला तुरंत पर्यटन थाना गई और आरोपी की शिकायत पुलिस से की. पुलिस एक्शन में आकर आरोपी को हिरासत में ले लिया.
ताजगंज के एसीपी सैयद अहमद ने बताया कि पिछले 3 अप्रैल को एक विदेशी महिला ताजमहल देखने आई थी दोपहर के करीब डेढ़ बजे ताजमहल से आगरा किला के तरफ जा रही थी वहीं पश्चिम गेट के पास अपनी सहेली का इंतजार कर रही थी. यहीं करण राठौर नाम का एक शख्स वहां खड़ा था औऱ महिला को देखते ही उसे अश्लील इशारा करने लगा. इतना ही नहीं उसने महिला को अपना पैंट का जिप खोल कर उसे अपना प्रायवेट पार्ट दिखाने लगा.
महिला ने इसका विरोध किया तो युवक कुछ देर के लिए वहां से हट गए. मगर फिर से कुछ देर के बाद वही हरकत करने लगे. लड़के की हरकत देख महिला पूरी तरह से सहम गई औऱ गाइड को बुलाकर उससे शिकायत की. प्रयटन थाने जाकर उसकी करतूत के बारे में पूरी तरह से बताया. थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर युवक को आखिर छानबीन कर पकड़ ही लिया.