न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही साइबर ठगों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया हैं. आस्था और श्रद्धा को अपना हथियार बना रहे ये साइबर क्रिमिनल्स, फर्जी वेबसाइट और मैसेज के जरिए खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस की साइबर सेल को अब तक दो दर्जन से अधिक शिकायतें मिल चुकी है, जिनमें श्रद्धालुओं से फर्जी यात्रा पास, हेलीकॉप्टर सेवा और होटल बुकिंग के नाम पर हजारों रूपए ठगे गए हैं.
कैसे हो रही है ठगी?
साइबर ठग लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजते है, जिसमें चारधाम यात्रा के आकर्षक पैकेज का लालच दिया जाता हैं. मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते हुए यूजर फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. जहां पर हेलीकॉप्टर बुकिंग, होटल और यात्रा पास जैसे विकल्प होते है, जिन्हें असली समझकर लोग बुकिंग करने लगते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति अपना बैंक डिटेल या यूपीआई इनफॉर्मेशन डालता है, उसके खाते से पलभर में हजारों रूपए गायब हो जाते हैं. हाल ही में जमशेदपुर से मानगो के एक व्यक्ति को ऐसा ही एक मैसेज मिला. जहां लिंक पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड हो गया. इसके तुरंत बाद रूपए कटने के मैसेज आने लगे. उन्होंने फोन बंद किया लेकिन तब तक 15,079 रूपए की ठगी हो चुकी थी.