न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. वहीं जब बिजली कड़कती है तो अक्सर मोबाइल ना चलाने के लिए भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब मौसम खराब हो या बिजली कड़क रही हो तो फोन नहीं चलाना चाहिए. लेकिन कई लोग इसे बेबुनियाद भी मानते है. तो आइये जानते है कि इसके पीछे सच्चाई क्या है.
स्मार्टफोन बन सकता है जानलेवा
एक्सपर्ट के अनुसार, जब हम मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे अल्ट्रावाइड किरणें (Ultrawide Rays) तेजी से निकलती हैं. यह किरणें आकाशीय बिजली (Lightning) को अपनी तरफ खींचती है. एक मेडिकल जर्नल में खुलासा हुआ है कि हाल में ही बिजली गिरने से करीब 15 युवतियों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार जब बिजली गिरी उस समय वह सभी युवतियां स्मार्टफोन यूज़ कर रही थीं. जब बिजली कड़कती है तो मोबाइल फोन का स्विच ऑफ (Switch Off) कर देना चाहिए और खुले आसमान में तो मोबाइल फोन चलाने से बहुत बचना ही चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी करें बंद
वहीं बिजली कड़कने के समय घर में इस्तेमाल होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) जैसे फ्रिज, टीवी, कूलर, स्मार्टटीवी को बंद कर देना चाहिए. लैपटॉप (Laptop) भी आसमानी बिजली को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है इसलिए कभी भी बारिश के समय टीन शेड के नीचे बैठकर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.