झारखंडPosted at: दिसम्बर 21, 2024 नामकुम प्रखंड के तीन जन वितरण प्रणाली डीलर को शो-कॉज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की कार्रवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नामकुम प्रखंड के तीन जन वितरण प्रणाली डीलर को शो-कॉज किया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची प्रदीप भगत ने ये कार्रवाई की है. बता दें कि खाद्यान्न, धोती-साड़ी-लुंगी वितरण में अनियमितता, KYC और चना वितरण के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिली थी. साथ ही नमक वितरण में भी भारी अनियमितता पाई गई थी व आवंटन के बावजूद भंडार शून्य था. औचक निरीक्षण के दौरान जांच में शिकायत सही पाई गई. राशन कार्डधारियों को डील डिजिटल वेइंग मशीन की जगह डब्बा से तौलकर खाद्यान्न देता था. वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नामकुम को भी शो-कॉज किया गया है.