Monday, Apr 28 2025 | Time 05:35 Hrs(IST)
झारखंड


खतरे को दावत दे रही है सिकिदिरी घाटी, बड़े वाहनों के परिचालन से घटना की आशंका

खतरे को दावत दे रही है सिकिदिरी घाटी, बड़े वाहनों के परिचालन से घटना की आशंका

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: रांची से बोकारो-धनबाद जाने के अक्सर छोटे वाहन सिकिदरी घाटी से गुजरते हैं. यह घाटी रांची की सिकिदरी और रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र तक जाती है. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम के वजह से ही सिकिदरी घाटी के पुरानी सड़क से ही छोटे वाहन गुजरते हैं. इसको लेकर गोला में एक बोर्ड में साफ साफ लिखा है कि बड़े वाहनों का गुजरना मना है. वहीं सिकिदरी घाटी में भी ऐसे कई बोर्ड लगाए गए हैं. पर यह बोर्रद किसिस काम के नए हैं और यह सिर्फ दिखावे के लिए लिखा गया है. अब बस, ट्रक और ट्रेलर भी इस घाटी से गुजरना शुरू कर चुके हैं. घाटी के ऊपर सिकिदरी पुलिस व नीचे गोल पुलिस भी यह देख कर कुछ नहीं करती है. ऐसे में छोटे वाहन जिंदगी से खिलवाड़ कर इस रास्ते से खिलवाड़ करते हैं. 

 

बता दें कि सिकिदरी घाटी में करीब आधा दर्जन से अधिक तीखे मोड़ हैं. यात्रा करने वाले लोगों को इस बात का पता नहीं लगता है कि आगे से कौन सा गाड़ी आ रहा है. रात के वक्त इस घाटी में यात्रा करना और भी खतरनाक साबित होता है. सामने से आ रही गाड़ियों से आंख पर लाइट पड़ते हैं, तब आंखें चौंधिया जाती हैं. कई बार चालक को गाड़ी रोक देनी पड़ती है. घाटी के घुमावदार होने पर बिल्कुल यू-टर्न जैसी सड़क है. इसलिए घाटी से गुजरना मुश्किल भरा होना स्वाभाविक है. 

 


 

 
अधिक खबरें
नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण, CM हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मदद का किया आग्रह
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 10:11 PM

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, फ़लजित महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई बताई जा रही है. परिजनों ने इस मामले में सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है.अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा कि केंद्रीय विदेश मंत्री Dr S Jaishankar जी से आग्रह है जानकारी के अनुसार नाइजर में अगवा किए गए झारखण्ड के हमारे प्रवासी भाइयों को मदद पहुंचाने की कृपा करें.

धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को  न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पूछताछ के लिए जल्द रिमांड पर ले सकती है ATS
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:40 PM

एटीएस के द्वारा धनबाद से गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सभी आरोपी अलकायद इंडियन सब कॉन्टिनेंट, आईएसआईएस सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े थे. ATS आरोपियों को जल्द रिमांड पर ले सकती है.रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी.

तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव ने झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का किया गर्मजोशी से स्वागत
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:09 PM

तेलंगाना के कृषि एवं सहकारिता सह हैंडलूम टेक्सटाइल विभाग मंत्री टी नागेश्वर राव ने हैदराबाद में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ हैदराबाद में प्रारंभिक बैठक के दौरान तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव के साथ हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा भी मौजूद रहीं.

बिजली,पानी,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं वंचित हैं महिषापाथर के लोग
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 7:59 PM

मसलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अजीबोग़रीब मामला प्रखंड में आ रही है. मानो सदियों से पानी की आस में प्यासे गंगोत्री तट पर बैठे है, फिर भी उनका कंठ सूखा है. मामला प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत के महिषापाथर गांव से आ रही है. यहा निवास करने वाले चौदह परिवार के लगभग अस्सी सदस्य इन दिनों बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहा ताज्जुक की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय से आठ सौ मीटर व थाना से पांच सौ मीटर,बिजली सबस्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया से महज एक किलोमीटर दूर स्थित है.

इंसान तो इंसान अब कब्र में दफनाए गए शव भी नहीं है सुरक्षित, बिशुनपुर श्मशान घाट में पांच शव की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 7:32 PM

धनबाद में आम आदमी के साथ साथ अब दफनाए गए शव भी सुरक्षित नहीं है. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जमुनिया नदी श्मशान घाट से शवों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. श्मशान घाट में अलग-अलग जगहों पर दफनाए गए कुल पांच शवों को किसी ने खोदकर चुरा लिया.