Wednesday, Nov 13 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा DC अजय कुमार सिंह ने किया 13 नवंबर को मतदान करने की अपील

सिमडेगा DC अजय कुमार सिंह ने किया 13 नवंबर को मतदान करने की अपील

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने समस्त जिले वासियों से आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की. डीसी ने स्थानीय भाषा में अपील करते हुए कहा कि जोहार, मोर प्रिये सिमडेगा वासी मन, राउरे के पता है कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 हामर जिला सिमडेगा में 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार के बिहाने 7:00 बजे से सांझी 5:00 बजे तक होवे  वाला है.

 


 

जिला प्रशासन ईकर ले पूरी तैयारी कइर हे.कोनो मतदाता के कोनो तकलीफ ना हो ईकर ले मतदान केंद्र में सब सुविधा करल आहे, बस जरूरत है तो राउर साथ देवेक कर. राउरे मन बढ़िया से जानिला कि मतदान केवल एक अधिकार भेइर ना लागे बल्कि प्रत्येक नागरिक कर कर्तव्य भी हेके. मतदान राउरे के देश कर भविष्य और दिशा के निर्धारित करेक कर मौका देवेला. मतदान से हामें हामर अगुवा, नेता के चून सकिला, जे हांमर गांव, समाज,राईज और देश कर विकास कईर सकेला और हामर हित कर भी रक्षा कईर सकेला. कोई भी योग्य मतदाता वोट देवेक से ना छुटे ईकर ले प्रशासन सउब व्यवस्था कइर हे. चाहे दिव्यांग आहे, शिथिलांग आहे, बुजुर्ग मतदाता आहे, चाहे युवा मतदाता आहे सबक ले व्यवस्था करल जाहे. जेतेईक मतदाता से अपील आहे कि 13 नवंबर के सउब काम छोईड़ के पहले मतदान करू फिर पाछे बांचल काम. मोके पूरा विश्वास है कि राउरे हामर जिला सिमडेगा के सबसे बेसी मतदान करेक वाला जिला बनाएक में हामर भरपूर सहयोग करब.     

वोट करु, भविष्य चुंनु, एक भी मतदाता छुटेक नी चाही, जय लोकतंत्र, जय झारखंड, जय भारत
अधिक खबरें
डीसी एसपी ने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान कर्मियों के सुविधा का लिया जायजा
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 8:39 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत सिमडेगा क्लब मतदान केंद्र संख्या-142, राजकीय उत्क्रमित विद्यालय ठाकुरटोलो मतदान केंद्र संख्या- 158, 159 व 160, समुदायिक भवन डुमरटोली मतदान केंद्र संख्या-143, पंचायत भवन टुकूपानी मतदान केंद्र संख्या -186 एवं बुनियादी विद्यालय टुकूपानी मतदान केंद्र संख्या - 183 व 185 का निरीक्षण किया.

विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर डीसी एसपी ने किए प्रेस कॉन्फ्रेंस
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:47 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में सिमडेगा जिले में महज कुछ घंटों के बाद बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान शुरू कर दिया जाएगा. मतदान की पूर्व संध्या पर डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ ने मतदान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए.

विधानसभा चुनाव के  मद्देनजर जांच और रेड में पुलिस ने जब्त किए 2 करोड़ 40 लाख के अवैध सामग्री और पैसे
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:26 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के अचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार जिले में अवैध सामग्री के विरुद्ध रेस रही. विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी धन या बाल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित न कर सके.

कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, पालकोट प्रखंड के विभिन्न गांव में करवा रहे हैं बोरवेल का निर्माण
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:18 PM

सिमडेगा से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. इसको लेकर निर्वाचन पर्यवेक्षक को पत्र लिखा गया है. पत्र के अनुसार सूचना प्राप्त हुई है कि भूषण बड़ा, लाल देवव्रत नाथ साहदेव की सहायता से, पालकोट प्रखंड के विभिन्न गाँवों में बोरवेल (boring) का निर्माण करवा रहे हैं. यह कार्य मतदाताओं को प्रभावित करने और अपने पक्ष में वोट प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

झारखंड पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मामला दर्ज
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:59 PM

सिमडेगा में विधानसभा चुनाव का मतदान 13 नवंबर को होना है. लेकिन उसके पूर्व झारखंड पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच वर्चस्व को लेकर झड़प हो गई. चुनावी माहौल में चुनावी प्रतिद्वंद्विता अब आपसी रंजिश की ओर बढ़ने लगी है.