न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने अलबर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में बनाए गए वाहन कोषांग एवं समाहरणालय भूतल में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डिस्पैच के दिन मतदान केंद्रवार वाहन टैयगिंग से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सामग्री कोषांग निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री को विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने सामग्री कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त स्वयं वहां बैठ कर एक बूथ का बैंग लेकर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच करते हुए पीठासीन पदाधिकारी का अनुदेश पुस्तिका, इवीएम का अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गई. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त नहीं हो.
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: लातेहार में बीजेपी की बल्ले-बल्ले,बालूमाथ और हेरहंज में झामुमो के 60 कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन