अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के पावन अनुष्ठान को लेकर सिमडेगा जिले में चारों ओर भक्ति की बयार बहने लगी हैं. वैदिक मंत्रोच्चार, आरती, भजन, कीर्तन से वातावरण जिला गुंजायमान हो रहा हैं. पहले दिन पंडालों एवं घरों में विधिवत कलश स्थापित कर मां को आह्वान करते हुए पूजा-अर्चना की गई. नवरात्र के प्रथम दिन भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की गई. उनसे परिवार, समाज एवं देश के कल्याण की कामना की गई. आचार्यों ने पूजा-अर्चना कराने के बाद चंडी पाठ करते रहे संस्कृत में मंत्रों के उच्चारण से पूरे जिले में भक्ति-भावना का संचार हो रहा हैं. कुरडेग में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई. नवरात्र अनुष्ठान को लेकर लोगों में असीम श्रद्धा देखी जा रही हैं. सनातन धर्मावलंबियों के घरों में सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट जाते हैं. वह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर फूल पत्ति के प्रबंध में जुट जाते हैं. अड़हुल, अपराजिता, बिल्पत्र आदि की नवरात्र में खूब डिमांड हैं.