न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा पुलिस ने आज बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को धर दबोचा. इस गिरोह के सरगना के जुड़े हैं यूपी से तार. डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह ने बताया कि सिमडेगा पुलिस को शहर के बाजार टांड़ से चोरी हुए एक बाइक चोरी मामले का अनुसंधान करते हुए बाइक चोरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सिमडेगा पुलिस अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित 04 अपराधियों को दबोच लिया है. दरअसल सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बाजार टांड़ स्थित सामुदायिक भवन के सामने से विगत 24 अक्टूबर को मोहमद तहमीर आलम की बाइक जेएच20सी 3221 चोरी हो गई. जिसके बाद वे सिमडेगा थाना कांड संख्या 135/2024 के तहत अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस जब बाइक चोरी की इस गुत्थी को सुलझाना शुरू की तो इस घटना में शामिल पांच चोर चिन्हित किए गए. जिसमें नगड़ी रांची निवासी अली मोहमद अंसारी और मंसूर अंसारी सिमडेगा मुजाहिद मोहल्ला निवासी मोहमद रिजवान खान और तिहामुहम्मदपुर, गोरखपुर यूपी शुभम कुमार राय उर्फ अब्दुल खान शामिल हैं. इनमें से गिरोह का सरगना शुभम कुमार सिमडेगा शहरी क्षेत्र के खैरन टोली में किराए के मकान में अपना नाम अब्दुला खान बता कर किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने जब इसकी सच्चाई उगलवाई तब पता चला कि शुभम उर्फ अब्दुला 2012 में अबू धाबी जाकर धर्म परिवर्तन किया था. ये सिमडेगा में किसी आकिब जावेद के साथ रहकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. गिरफ्तार शुभम ने बताया कि वह आकिब जावेद के इशारे पर ही बाइक चोरी कर बेचा करता था. पुलिस इन चारो को जेल भेज कर आकिब जावेद की तलाश में जुटी हुई है. इसकी गिरफ्तारी के बाद और कई खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़े: कोल्हान DIG मनोज रतन चौथे ने सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक को चुनाव आयोग का निर्देश पालन करने संबंधी जानकारी दी