न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: खेल की नगरी सिमडेगा की धरती अब खेल के धुरंधर बेटियों के साथ तकनीकी धुरंधर बेटियों को भी जन्म देने लगी है. सिमडेगा के जलडेगा प्रखण्ड के कोनमेरला पंचायत अंतर्गत कोनमेरला पहान टोली की महिमा कंडुलना का चयन टाटा लॉकहीड मार्टिन एयरोस्ट्रक्कर प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद में प्रोडक्शन पद के लिए हुआ है. महिमा अब लड़ाकू विमान बनाने में अपना सहयोग देगी.
जानकारी के अनुसार, महिमा कंडुलना की शादी 2018 में हुई है एवं उनके एक पुत्र भी है. वे 2024 के इंटर परीक्षा में जलडेगा प्रखंड की तीसरे टॉपर रही. पढ़ाई के साथ वह जेएसएलपीएस पर कैडर के रुप में भी काम की. जेएसएलपीएस द्वारा डीडीयूजीकेवाई के तहत वह रांची में सिलाई की ट्रेनिंग कर रही थी. इस दौरान उसे टाटा लॉकहीड मार्टिन एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में काम करने का ऑफर मिला.
इसके लिए तीन राउंड में लिखित मौखिक साक्षात्कार के बाद उनका चयन प्रोडक्शन के पद पर टाटा लॉकहीड मार्टिन एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद में हो गया. बताया गया कि महिमा फिलहाल अभी हैदराबाद में ट्रैनिंग कर रही हैं. एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद उन्हें लड़ाकू विमान सी-130 जे एवं एफ-16 बनाने के लिए काम पर लगाया जाएगा