झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 08, 2025 बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए दिनदहाड़े फायरिंग मामले में SIT का गठन, CCTV में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
न्यूज11भारत
रांची डेस्क: रांची के बरियातू इलाके में हुए कोयला कारोबारी पर हमला मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है. इस SIT को सिटी एसपी के नेतृत्व में गठन किया गया है, जिसमें कई डीएसपी और थानेदार शामिल है. पूरे मामले में पर SSP का कहना है कि जांच सही दिशा में चल रहा है, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. वहीं भागते हुए अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी के आधार पर मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा और उनका ड्राइवर का रांची के मेडिका में चल इलाज रहा है.