न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के महोबा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जिसमें एक काला सांप युवती के पीछे कई दिनों से पड़ा हुआ है. सांप ने पिछले 4 साल में युवती को 13 बार डंसा है. हैरान करने वाली बात .ये है कि युवती अभी भी सही सलामत है. लोग इसे नाग नागिन के प्रेम कहानी से जोड़ कर देख रहे हैं. कई लोग तो इसे पुर्व जन्म की अधूरी कहानी बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नाग अपने नागिन को ढूंढते हुए यहां तक पहुंचा है. क्षेत्र में सांप और नागिन के लिए तरह तरह की चर्चाएं शुरु हो चुकी है. कहा जा रहा है कि युवती तो सांप ने पिछले 4 साल में 13 बार डंस चुका है. आखिरी बार सांप अँगुठे में डंसा था. युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया अभी वो खतरे से बाहर है.
अधूरी कहानी
पुर्व जन्म की अधूरी प्रेम कहानी के वजह से सांप बार बार आता है ऐसा ग्रामीणों का कहना है. युवती को डंस कर मारना चाहता है ताकि अगले जन्म मे उनके साथ रह सके. 20 वर्षीय रौशनी की पिता ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी आंगन में सो रही थी तभी एक काला नाग आकर लड़की के अंगुठे में काट लिय़ा. बतायाजा रहा है कि चार साल में यह चौथी घटना है. रौशनी की मां पूजा पाठ तंत्र मंत्र का चक्कर बता रही है. कुछ लोग इस महज संयोग भी बता रहे हैं.