झारखंड » गुमलाPosted at: जून 05, 2024 चैनपुर के तिगावल गांव में आंधी तूफान से उड़ा जलमीनार का Solar Plate पेयजल आपूर्ति हुआ बाधित
राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड के तिगावल गांव में आए आंधी तूफान से गांव में लगा जलमिनार का सोलर प्लेट उड़ कर जमीन पर जा गिरा जिससे सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गया इस मामले पर ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व गांव में जलमिनार का निर्माण हुआ था लेकिन संवेदकों के द्वारा सोलर प्लेट को सही तरीके से नहीं बैठाया गया था जिसके कारण पहली आंधी तूफान में ही प्लेट उड़ गया इधर गांव के लोग उसी जलमिनार पर आश्रित थे जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से जलमीनार को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है.