अजित कुमार/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 को ले गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड़ में है.इसे लेकर गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने मुफ्फसिल क्षेत्र के विभन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया है .एसपी के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो,पिकेट प्रभारी सुबोध कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे .इस दौरान मुफस्सिल क्षेत्र के मोहनपुर, गादी श्रीरामपुर ,पुरना नगर, चुंजका पंचायत के सभी बूथों का एसपी ने निरीक्षण किया .मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह,सुरेंद्र दास ने स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाओं व परेशानियों से अवगत कराया.
बूथों के सत्यापन में मतदान स्थल तक पहुचने के रास्ते,पीने के पानी का इंतजाम,बिल्डिंग की दशा ,बिजली की व्यवस्था ,गांव से मतदान केंद्र की दूरी शौचालय की व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर शीलशीलेवार ढंग से जानकारी ली गई .वही एसपी ने बताया कि शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं भयमुक्त वातावरण में वोट करे लोग और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करे यह अपील हम आमजनों से कर रहे हैं.