भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, इस क्रम में गांडेय, रसनजोरी, दासडीह, मेदनीसारे, अहिल्यापुर सहित कई पंचायतों में मुखिया के नेतृत्व में ग्राम सभाएं आयोजित की गईं.
बैठकों के दौरान पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही पंचायतों के विभिन्न गांवों को स्वच्छ एवं सूजल गाँव बनाने की शपथ भी दिलाई गई,
उदयपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के फील्ड ऑफिसर भीम सिंह ने पंचायती राज की विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी, इस अवसर पर सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे,