न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से आगाज होगा, जो 12 दिसंबर तक चलेगा. यह सत्र चार दिन तक चलेगा.
विधानसभा सत्र के पहले दो दिन क्या होगा?
सत्र के पहले दो दिन में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. पहली बार 20 विधायक शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के बाद, मंत्री विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. इन विधायकों को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी शपथ दिलाएंगे. वहीं दूसरे दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव भी किया जाएगा. इस बार भी रबींद्रनाथ महतो का विधानसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा हैं.
11 और 12 दिसंबर को क्या होगा?
बता दे कि 11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण होगा और उसी दिन द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. सत्र के आखिरी दिन 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा होगी.
सत्र को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए के विधायकों की बैठकें भी हो चुकी है, जिनमें सत्र के लिए रणनीति बनाई गई हैं.