महेश कुमार/न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती को बड़े आज 20 अगस्त को हर्ष और उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर कोयला नगर में राजीव गांधी चौक पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूनियन के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों और श्रमिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. यूनियन के वरिष्ठ नेताओं ने राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और विचारधारा पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कैसे राजीव गांधी ने देश के औद्योगिक और तकनीकी विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया, विशेषकर कंप्यूटर क्रांति और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में.इस अवसर पर श्रमिकों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए राजीव गांधी के प्रयासों को भी याद किया गया.
मौके पर राष्ट्रिय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा, "राजीव गांधी ने हमेशा मजदूरों के हितों को प्राथमिकता दी और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. हम उनके इन प्रयासों के लिए सदैव आभारी रहेंगे.
मौके पर यूनियन के महामंत्री ऐ के झा के द्वारा इस अवसर पर समाज में एकता, भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने की अपील की गई, जो राजीव गांधी के जीवन के मूल सिद्धांत थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने श्रमिक समुदाय के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
मौके पर मुख्य रूप से यूमियन के रामप्रित यादव , संयुक्त महामंत्री बैभव सिन्हा, शकील अहमद, सतनारायण चौहान, गुलशन खातून, सौरभ सिंह, धनेश मिश्रा, प्रवीण कुमार, कौशल राम, प्रदीप महतो, उत्तम कुमार, जय महतो, शहजाद खान, विजय कुमार, रंजीत नोनिया, के पी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कोयला मजदूर और गणमान्य लोग उपस्थित थे.