न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रविवार की रात एक भयानक हादसा हुआ हैं. जहां एक तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार कार से जा टकराया. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
क्रॉस करते वक्त हुआ यह हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब दुर्गा पूजा में शामिल दो लोग होकर वापस लौट रहे थे. बाइक इतनी तेज रफ़्तार से आ रही थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई और दोनों की मौत हो गई. टक्कर आवाज इतनी तेज थी, जिसे सुनकर आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को हटाकर रोड से साइड कर दिया. यह पूरा मामला हुगली के पोलाबा थाना के सुगंधा मोड़ का बताया जा रहा हैं.