सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित संच स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हेंसला पंचायत भवन ईमली फील्ड मैदान बिरसा मार्केट पतरातू में सरस्वती माता, ओम और भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर समाज सेवी सह जिला परिषद् सदस्य राजाराम प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए. उन्होने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा खेल कुद का आयोजन बहुत ही कार्य है, इसके माध्यम से गांव में छिपे हुए प्रतिभाशाली बच्चे जो अपना निखार नहीं पाते हैं लेकिन एकल अभियान के माध्यम से बच्चों बहुत सुन्दर अवसर है, बच्चों को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के खेल कुद बहुत ही अनिवार्य है. इस प्रतियोगिता में जो बच्चे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे वैसे बच्चों को जिला स्तरीय खेल कुद में भाग लेंगे, संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो ने सभी प्रतिभागी बच्चों को ठीक प्रकार से खेलने के लिए आग्रह किए ताकी जिला स्तरीय खेल में अधिक से अधिक भाग ले सके. सभी विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी बच्चों को संच समिति पतरातू एवं भुरकुण्डा संच समिति के द्वारा मेडल दे कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर रामगढ़ अंचल ग्राम स्वराज समिति प्रभारी रमेश सिंह जी, संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो, महिला समिति सचिव अनीता जैन, सह सचिव विणा सिंह, संच समिति कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र ठाकुर, समाज सेवी धनेश्वर महतो, मृत्युंजय तिवारी, संच समिति सदस्य नन्दकिशोर महतो, उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर, अभियान प्रमुख चन्द्रशेखर कुमार, खेल प्रमुख खिरेन्द्र कुमार, अंचल व्यास गंगाधर महतो, संच व्यास राजेंद्र भोगता, संच प्रमुख नागेश्वर महतो, शान्ती देवी सहित 350 बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग लिए.