न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दंग कर दिया हैं. थाना फेस-3 क्षेत्र स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में छिपा हुआ एक Hidden Camera पाया गया है, जिसके बाद स्कूल डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. यह घटना 10 दिसंबर को हुई थी. जब एक टीचर ने स्कूल के वॉशरूम में बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध देखा. जिसके बाद उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड से इसकी जांच कराई. जिसमें यह पता चला कि बल्ब होल्डर में Hidden Camera छिपा हुआ हैं.
टीचर ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी और बताया कि जब उन्होंने डायरेक्टर नवनीश सहाय को इस बारे में बताया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद एक सुरक्षा गार्ड ने यह जानकारी दी कि कैमरा खुद डायरेक्टर ने इंस्टॉल करवाया हैं. जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि यह कैमरा ऑनलाइन खरीदी गयी थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. यह पहली बार नहीं जब इस तरह का मामला सामने आया हैं. कुछ महीने पहले भी सोनभद्र में भी एक निजी स्कूल में छात्राओं के वॉशरूम के पास से एक खुफिया कैमरा मिला था.