न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: भुरकुंडा पंचायत भवन में आगामी छठ महापर्व के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर छठ पूजा युवा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया, बैठक की अध्यक्षता अजय पासवान एवं संचालन सागर कुमार ने किया,बैठक में सभी के सर्वसम्मति से हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे धूमधाम व भक्तिभाव के साथ छठ पूजा आयोजन समारोह पर छठ पूजा युवा समिति द्वारा भुरकुंडा हॉस्पिटल गेट स्थित श्रधालुओं के बीच प्रसाद वितरण दुध वितरण सहित विधूत सज्जा सुंदरीकरण, वृद्ध महिला पुरुष दिव्यांग असहाय लोगों के लिए चार पहिया वाहन की व्यवस्था किया जाएगा, कमेटी के सदस्यों ने कहा भुरकुंडा छठ घाट परिसर में चालीस से पचास हजार के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती है, जिस कारण ट्राफिक विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी छठ पूजा युवा समिति द्वारा निशुल्क किया जाता है. जिसके लिए छठ पूजा युवा समिति का पुनः फिर एक बार विस्तार किया गया, जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक अजय पासवान, मंसूर खान, अनिल पासवान को चूना गया है, सभी के सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष संतोष कुमार तूरी, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, रोशन राम,सचिव रोशन पासवान,सह सचिव देव कुमार भोक्ता, बिट्टू गुप्ता, विशाल एंथोनी वहीं कोषाध्यक्ष सागर कुमार, अभिषेक मिश्रा,गुरदीप रैखी को बनाया गया है, सदस्य: बिनय कुमार, राजू दीप, दीपू कुमार,सूरज टरी, सन्नी उर्फ राज सिंह, दीपू कुमार,राजू साव, अंकित आर्या, संतोष मंत्री इत्यादि नाम शामिल है.