झारखंड » रामगढ़Posted at: जनवरी 04, 2025 आरोपी के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, हाजिर होने का चिपकाया इश्तहार
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू मड़ई टोला में आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी के यहां हाजिर करने का इश्तहार चिपकाने के लिए पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची. बासल ओपी पुलिस ने दीपक कुमार उर्फ ढूला के घर हाजिर करने का इश्तहार चिपकाया. इसके अलावा बस्ती मोड भगत सिंह चौक पर भी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर नेमर हिस्सा के साथ पुलिस बल मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर और चौक चौराहे में इश्तहार चिपकाए गया है.