सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: बरकासयाल क्षेत्र के भुरकुंडा में यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन का 87 वां स्थापना दिवस समारोह यूनियन के साथियों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से भुरकुंडा कोलियरी के बांसगड़ा खदान एक पीट मीटिंग के माध्यम से मनाया गया. इस अवसर पर यूनियन के केंद्रीय सचिव, नरेश मण्डल ने अपने भाषण में कहा किया यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन की स्थापना चार जनवरी 1939 को हुई थी, इसकी स्थापना गिरिडीह के बनियाडीह वेश वर्कशॉप कामगारो के द्वारा किया गया था. काफ़ी बलिदान और संघर्ष के बाद आज इस मुकाम पर पहुंची है UCWU, आगे उन्होंने कहा की एटक त्याग, बलिदान और आंदोलन का प्रतीक है. शन 1972 में धनबाद में तीन यूनियन को मिलाकर यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन की स्थापना की गई, समारोह में JCSC मेंबर सह केंद्रीय सचिव, नरेश मण्डल, CCL सेफ्टी सदस्य विकास कुमार, शाखा सचिव, लखेन्द्र राय, सहायक सचिव, अफजल हुसैन, शाखा कोषाध्यक्ष, अशोक राम, आदि साथियों ने सम्बोधित किया. साथ ही कर्मचारियों /मजदूरों का मुंह मीठा भी कराया गया और यूनियन कार्यालय रिवर साइड, भूरकुंडा में कॉमरेड अशोक राम के द्वारा झंडा तोलन किया गया.
समारोह में अनुज कुमार, अफजल हुसैन, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मंज़ूर खान, जोगेंद्र ठाकुर, मनोज झा, मदन मोहन ओझा, आलोक पुरखत, जगदीश, विजय यादव, विजय शंकर यादव, दिवाकर, परदेशी, पवन झा, ठुप्पा भुइया, कलाम अंसारी, आदि सैकड़ो मज़दूर शामिल हुए.