सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा रीवर साईड राजद कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया. कंबल वितरण में पतरातु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जरूरतमंद लोग शामिल हुए. जिसमें मुख्य अतिथि से राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने किया. मौके पर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप एवं संतोष यादव ने कहा गरीब जरूरतमंद लोगों को सहायता करना ही सच्चा मानवता धर्म है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के विचार धारा के तहत पतरातु प्रखंड भुरकुंडा कोयलांचल में बढ़ती ठंड को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सौजन्य से राजद के कार्यकर्ताओ द्वारा निर्धन, असहाय, गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. जहां 600 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.
मौके पर जानकी ठाकुर, सुभाष तिवारी, रामनरेश सिंह, प्रेम कुमार साहु, आलाउदीन मंसूरी, नसीम आख्तर, बबन पांडे, सन्तोष मिश्रा, लालन सिंह, भगवान सिंह यादव, डॉक्टर क्यू अली, प्रमोद यादव, रवि सोनी, दिलीप सिंह मौजूद रहे.